500 रूपये जमा करके शुरू करे निवेश कमाई का बम्बर तरीका 

म्‍यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, इस नई स्‍कीम में मिनिमम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश कर सकते हैं.

निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स को निफ्टी 500 में पहले से मौजूद कंपनियों को छोड़कर शीर्ष 250 कंपनियों की परफॉर्मेंस को ट्रैक के लिए डिजाइन किया गया है.

इंडेक्स का डायवर्सिफिकेशन अच्छी तरह से किया गया है, जिसमें शीर्ष 10 होल्डिंग्स निफ्टी 50 इंडेक्स के 59 फीसदी के मुकाबले केवल 11 फीसदी है.

बता दें, माइक्रोकैप कंपनियां लिस्‍टेड स्‍टॉक्‍स के कुल मार्केट कैप का करीब 3 फीसदी हैं. इनमें निवेश की आकर्षक संभावनाएं हैं.

ये कंपनियाँ अपनी क्षमता, खास मार्केट सेगमेंट पर फोकस हैं. इनके प्रमोटर दमदार हैं.

मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के एमडी और सीईओ नवीन अग्रवाल ने कहा, हम भारत में कई पैसिव फंडों में लीडर रहे हैं.